मेरे गिरेबान पर हाथ डालने का खामियाजा भुगतना होगा: BJP विधायक
अधिवक्ता अवधेश सिंह ने आज लखीमपुर खीरी की सदर सीट से BJP विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले पर विधायक ने कहा- हमारे कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे। अवधेश ने पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल को मारा और उनका पर्चा फाड़ दिया। मैं उन्हें देखने आया तो अवधेश ने मुझ पर हाथ उठाने की कोशिश की। अवधेश ने मेरे गिरेबान पर हाथ डाला। इसका बहुत बड़ा खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।