खखैचा में कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न

प्रतापपुर- शारदीय नवरात्र के पावन पर्व महानवमी के अवसर पर क्षेत्र के खखैचा ग्राम में विश्व हिन्दू परिषद् दुर्गा वाहिनी प्रखण्ड प्रतापपुर के द्वारा कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला गंगापार वेद एवं संस्कृत प्रमुख तथा श्रीबज्रांग आश्रम देवली प्रतापपुर गुरुकुल के संचालक आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” की सहधर्मिणी ज्योति रमा द्विवेदी ने कन्याओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन करके मिष्ठान फल आदि का भोग अर्पण किया तथा देवी स्वरूप कन्याओं को खिलौने श्रृंगार सामग्री दक्षिणा देकर परिक्रमा करते हुए जयघोष के साथ विदा किया।
इस अवसर पर मातृ शक्तियों में फूल कुमारी द्विवेदी,विमला शुक्ला,सावित्री मिश्रा,रेखा द्विवेदी,बेटू मिश्रा,तनु सिंह, तथा बजरंगदल सहसंयोजक प्रखण्ड प्रतापपुर आलोक द्विवेदी बच्चन,अभिनव द्विवेदी डीयम,यज्ञदत्त दुबे,शिवदत्त द्विवेदी,कृष्णदत्त द्विवेदी,विष्णुदत्त द्विवेदी,देवदत्त द्विवेदी,गोरेलाल मिश्र,विपुल शुक्ल,लल्ला शर्मा आदि उपस्थित रहे।

IMG 20241011 WA0056