Pariksha Pe Charcha: नरेंद्र मोदी ने शुरू किया परीक्षा पर चर्चा
Pariksha Ki Baat | PM ke Saath || परीक्षा की बात | PM के साथ ||
श्री नरेंद्र मोदी ने युवाओ को नजदीक लाने की कयावद शुरू कर दी है। आज उन्होंने युवाओ को स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में बताते हुए परीक्षार्थिओं को परीक्षा के समय कैसे प्रबंधन करे इसके विषय में ट्वीट कर जानकारी शेयर किया।
इस परीक्षा पर चर्चा की खास बात यह भी है कि इस कार्यक्रम में बच्चो के साथ माता पिता भी हिस्सा ले सकते है।
कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 01 अप्रैल 2022 को 11 बजे रखा गया है।
युवाओं में इसके प्रति खासा उत्साह देखा गया और नरेंद्र मोदी द्वारा उनके विषय में चर्चा युवाओ को खूब भ भी रहा है।