BJP Prayagraj Membership भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वृहद सदस्यता अभियान मंडल चाका के अंतर्गत किया गया
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वृहद सदस्यता अभियान मंडल चाका के अंतर्गत किया गया।।
आज दिनांक 4 10 2021 को चाका मंडल के अंतर्गत ग्राम सभा घोघापुर में मंडल महामंत्री अमित कुमार पांडे जी के कार्यालय में बृहद सदस्यता अभियान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रमुख रुप से विधानसभा सदस्यता प्रमुख विष्णु शुक्ला जी साथ में विधानसभा विस्तारक कृष्णा मौर्या जी सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक विनोद पांडे जी स्वच्छ भारत अभियान के जिला सहसंयोजक मुकेश तिवारी जी अनूप शुक्ला जी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अंजू पाठक जी अनिल पांडे जी ऋषभ देव त्रिपाठी जी अंकित जी हरि तिवारी जी आनंद पांडे जी कृतिका भारतीय जी आकाश पटेल जी शिव पाल जी रंजना बिंद जी कविता देवी जी आदि लोग शामिल हुए समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा यह कार्यक्रम सफल बनाया जाएगा जिसका निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे सभी कार्यकर्ताओं ने यह वचन दिया कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अमित जी ने किया कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापित जिला सहसंयोजक सदस्यता अभियान विनोद पांडे जी ने किया