Swachh Bharat Abhiyan Arail Prayagraj अरैल प्रयागराज में माँ गंगा तट पर स्वच्छता अभियान


स्वच्छ भारत अभियान के सहसंयोजक मुकेश तिवारी जी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष आदरणीय विभव नाथ भारती जी के अध्यक्षता में 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मां गंगा के तट पर अरैल घाट में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें जिला महामंत्री श्री राजेश शुक्ला जी की मौजूदगी में विनोद पांडेय जी अमित पांडेय जी अंकुर जी लष्मीकांत तिवारी जी कमल द्विवेदी जी हृदेश मिश्र दुर्गा पांडेय जी आदि समस्त जिला कार्यकर्ता बंधुओं के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।
अमित कुमार पांडेय
जिलासह संयोजक नमामि गंगे परियोजना
यमुनापार प्रयागराज