Bageshwar News Uttarakhand बागेश्वर कांडा पड़ाव उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयो की मुख्य बैठक सम्पन्न।

कांडा तहसील बागेश्वर Bageshwar के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी आज कांडा पड़ाव में एक अहम बैठक रखी गई पिछले 2009 से बागेश्वर जिले के सभी आंदोलनकारी और उत्तराखंड के सभी जिलों के आंदोलनकारियों को सरकार के द्वारा 1000 से 800 तक लोगों को चिन्हित किया है गया था 2094 में पेपर कटिंग एलआईयू की रिपोर्ट के अनुसार चिन्हित क्या जाता है इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के मुख्य रहे थे उनके लेटर पैड के माध्यम से और उनसे वार्ता करके चिन्हित किया गया उस समय सरकार के द्वारा सभी दस्तावेज अपने तहसील में जमा करवाए गए थे उत्तराखंड राज्य आंदोलन में 352 लोगों को चिन्हित किया गया था जिसमें से मात्र सौ से डेढ़ सौ आदमी को प्रमाण पत्र मिला अन्य आंदोलनकारी को नहीं मिल पाया सभी आंदोलनकारी चाहते हैं कि हमें भी प्रमाण पत्र दिया जाए अन्यथा हम देहरादून जाकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे जैसे कि इस बैठक में जितेन वर्मा विरेंद्र नगरकोटी हीरा सिंह प्रकाश भट्ट अशोक पांडे बंशीधर कांडपाल बबलू कांडपाल आलम सिंह मेहरा प्रकाश सिंह धपोला गंगा लाल वर्मा दीप लाल वर्मा रूप सिंह मांजिला कई जनमानस शामिल थे

Bageshwar News Uttarakhand

Lucknow Al-Qaeda Terrorist Arrested ATS : लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार

UP Panchayat Election 2021 : आरक्षण सूची का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 26 मार्च को होगा अंतिम सूची का प्रकाशन

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का सनसनीखेज दावा, अनिल देशमुख ने वाजे को दिया था 100 करोड़ का टारगेट

21 मार्च : आपातकाल का अंत