वडनगर रेलवे स्टेशन के अंदर ही मोदी जी के पिता दामोदर दस मोदी की चाय की दुकान थी इसी दुकान पर ही वो आपने पिता की चाय बेचने मई मद्दद करते थे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्निर्मित वडनगर रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को डिजिटल तरीके से उद्धघाटन करेगे यही पर ही उन्होंने बचपन मई छाये बेचीं थी।
गुजरात सरकार के अधिकारियो ने बोला की नवीनीकृत रेलवे स्टेशन के अलावा भी मोदी जी कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जिसमे गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बना फाइव स्टार होटल और अहमदाबाद मई साइंस सिटी मई कुछ नए आकर्षण शामिल है ।