दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन को एक सप्ताह तक और बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर पहले से बहुत कम हो गई है। अप्रैल में ये 36 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं बीते 24 घंटे की संक्रमण दर की बात करें तो यह अब मात्र 2.5 प्रतिशत रह गई है। ऐसे में इसे और कम करने के लिए फिलहाल पाबंदी जरूरी है।

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के लिए मैंने कई लोगों से राय ली, जिस आम सहमति यही बनी कि अभी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाए। इसके बाद यदि केस इसी प्रकार से कम होते रहे और लोग नियमों का पालन करते रहे तो 31 मई से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।