कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन हो गया है। वे महज 46 साल के थे। सातव को पिछले महीने ही कोरोना हुआ था। पिछले कुछ दिनों से पुणे के एक हॉस्पिटल में वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। कहा जा रहा है कि सातव कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित थे।
पार्टी नेता राहुल गांधी ने सातव के निधन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने अपने दोस्त खो दिया। वह एक संभावनाशील नेता थे। हमारे लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार।
सातव के निधन पर दुख जताते हुए पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया किया कि आज उन्होंने अपना एक दोस्त खो दिया। उन्होंने कहा कि सातव ने युवा कांग्रेस के जरिए उनके साथ ही राजनीति में कदम रखी थी। सातव के निधन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी गहरा दुख जताया है।
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “वह एक सक्रिय सांसद थे और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव सातव के निधन पर संवेदना जताई। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा “राजीव सातव की मौत से गहरा धक्का लगा, वह एक दमदार नेता थे, उनके परिवार, समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है।”