आज बुधवार को जन मीडिया टीवी से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक स्तंभ माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने कहा कि “आज गंगा के स्थिति बहुत ही बुरी हो गई है। आज का प्रयागराज में देखें तो गंगा एक नाले के रूप में प्रवाहित हो गई है और वही स्थिति वाराणसी में भी हो गई है। आज हर जगह गंगा कैद हो गई है। हमें हिमालय में फिर से बांध बनाना बंद करना चाहिए और जो बांध बने हैं उसको तोड़ देना चाहिए ताकि गंगा का नैचुरल फ्लो हो सके।”
उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि “सरकार पूरी तरह से असफल हो गई है। सरकार के पास एक साल का समय था लेकिन जब दूसरी लहर आई तब ना ही ऑक्सीजन है और ना ही सिलेंडर है।”
रेवती रमण सिंह ने यह भी कहा कि “जैसे पोलियो ड्रॉप घर-घर जाकर पिलाया जाता था, उसी तरह घर- घर जाकर वैक्सीनेशन किया जाए और साथ ही जो भी कंपनियां वैक्सीन बना रही है उन्हें वैक्सीन बनाने के लिए लाइसेंस दिया जाना चाहिए ताकी वैक्सीन की कमी ना हो सके। भारत में 6 महीने में 50% लोगों को वैक्सीन लग जाए, यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी बहुत से लोग है जो माक्स नहीं पहन रहें हैं, कोरोना से बचाव के लिए लोगों को माक्स पहनना चाहिए। वैक्सीन के दोनों डोज़ लग जाने के बाद भी लोगों को माक्स पहनना चाहिए। घर में वो पौधे लगाएं क्योंकि वे आर्टिफिशियल ऑक्सीजन से ज्यादा प्रभावी है।