देश के कई राज्यों में मौसम ने फिर करवट ली है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र दिल्ली ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो घंटों यानी रात 12 से दो बजे के बीच राजस्थान के भद्रा, सिदमुख, सादुलपुर और हरियाणा के हांसी, हिसार, तोशाम, बरवाला, नरवाना, सिवानी, फतेहाबाद में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
उत्तराखंड के कई इलाकों में भी हो सकती है बारिश
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले कई स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने इसका अलर्ट जारी किया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगह और देहरादून व टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
30 हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। जबकि, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है।