विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ 2021 के लिए धर्मनगरी पूरी तरह तैयार
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ 2021 के लिए धर्मनगरी पूरी तरह तैयार है। आस्था के मेले के लिए हर की पैड़ी से लेकर पूरी कुंभ नगरी का कायाकल्प किया गया। कुंभ का आयोजन ग्रीन क्लीन कुंभ की थीम पर आधारित होगा इसमें गंगा की शुद्धता और पर्यावरण की रक्षा पर पूरा फोकस रहेगा। कुंभ दिव्य के साथ-साथ चिकित्सा और सुरक्षित हो इस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का मजबूत स्ट्रक्चर तैयार किया। कुंभ के लिए 1008 का कोविड-19 अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है मास्क सैनिटाइजर के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुंभ के पहले स्नान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोविड-19 में मरीजों के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। मेला क्षेत्र में अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मी भी नियुक्ति किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा कुंभ के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मे ले में आने वाले श्रद्धालु अधिकतम 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने पर ही क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार को श्रद्धालुओं की पंजीकरण की व्यवस्था करनी होगी। श्रद्धालुओं की पंजीकरण की व्यवस्था करने वाले श्रद्धालुओं को अपने अपने राज्य से अनिवार्य स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बिना स्वास्थ्य रिपोर्ट के क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। सरकार ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, बीमार गर्भवती महिलाओं के साथ ही 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कुंभ के प्रति हतोत्साहित करने के लिए कहा है।
- अनोखी दवाई_ - July 1, 2022
- सत्य का मार्ग “ - July 1, 2022
- जो शिवराज नहीं कर सके, जो येद्दियुरप्पा नहीं कर सके, वो फडणवीस ने कर दिखाया - July 1, 2022
दिव्य कुंभ, भव्य कुम्भ हरिद्वार