पिछ्ले ५० दिनों से किसानों और सरकार के बीच चल रहे किसान बिल पर जारी गतिरोध को सामाप्त करने के लिए आज ९वे दौर की चर्चा विज्ञान भवन मे दोपहर १२ बजे से आयोजित की गयी है| जहाँ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चर्चा के सकारात्मक होने की उम्मीद है वहीं किसान नेताओं को इस बातचीत से कोई खास उम्मीद नही है क्योंकि वे किसान बिल को वापस लेने पर अड़े हैं|
जहाँ तक उम्मीद है सरकार और किसान संघों के बीच यह आख़िरी दौर की बातचीत हो क्योंकि उच्च्तम न्यायालय ने किसान बिल पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए पैनल का गठन किया है जिसकी पहली बैठक १९ जनवरी को होने की संभावना है |
वहीं बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि आगामी 26 जनवरी को किसान अपनी रैली लालकिले से इंडिया गेट तक निकालेंगे और फिर सभी किसान वहाँ से अमर जवान ज्योति पर इकट्ठा होंगे और वहां पर तिरंगा फहराया जाएगा, यह ऐतिहासिक होगा, जहां एक तरफ किसान होंगे और दूसरी तरफ जवान।’
अब आगे देखने वाली बात यह है कि सरकार इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है और आज के बातचीत मे क्या समाधान निकालने की कोशिश करती है|