
14वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस टीम को 2 विकेट से हराया.
मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेंगलुरु टीम 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. ग्लेन मैक्सवेल ने 39 रन और विराट कोहली ने 33 रन बनाए. उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 27 बॉल पर सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मार्को जेंसन ने 2-2 विकेट लिए. जेंसन का IPL में यह डेब्यू मैच रहा. ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली.

बेंगलुरु टीम के हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर लिए.
दोनों टीमें:
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन, ईशान किशन, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल


Leave a Reply