खो-खो वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी आकाश बालियान का किया सम्मान जट्टारी। कस्बा में सोमवार दोपहर अलीगढ़ पलवल पर राधिका बिहार के पास एनर्जी बार जिम संचालक कृष्णा बडगुजर के नेतृत्व में अमित पांचाल (बाबा), बबलू चौधरी, कन्हैया चौधरी समाज सेवी एवम प्रशांत आर्य ने स्मृति चिन्ह व ₹5100 रुपए की नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर आकाश बालियान ने समस्त उत्तर भारत से पधारे हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है व युवाओं को अपनी शारीरिक क्षमताओं के अनुरूप निर्णय लेकर खेलो में प्रतिभाग करना चाहिए और साथ ही नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैया चौधरी समाज सेवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
kho kho : World Cup winner player Akash Baliyan honoured खो-खो वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी आकाश बालियान का किया सम्मान



Leave a Reply