: उत्तराखंडके मुख्यमंत्री तीरथ म को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। हाल ही में उत्तराखंड की राजनीति में उठापटक के बीच तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया है।
इससे पहले रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री रावत का अपने आवास पर स्वागत करते हुए बलूनी ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में वह निरंतर उनके साथ हैं।
बलूनी ने कहा, हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प हैं। मुख्यमंत्री रावत के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी मौजूद थे। इससे पहले, दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत हुआ जहां बड़ी संख्या में उत्तराखंड मूल के लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।













Leave a Reply