Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Uttar Pradesh Govt started Focus testing amid growing Covid-19, cases होली पर Corona को फैलने से रोकने के लिए UP सरकार ने शुरू किया फोकस सैंपलिंग अभियान

pjimage 2021 02 03T140601.432

लखनऊ: महाराष्ट्र समेत देशभर के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर अहम कदम उठाया है और एक बार फिर से पूरे प्रदेश में अलग से फोकस सैंपलिंग अभियान शुरू किया गया है. सरकार ने इसके लिए बकायदा डेटवाइज कैलेण्डर भी जारी कर दिया है. 13 मार्च को शुरू हुआ यूपी सरकार का यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा. सरकार ने इसके लिए बकायदा डेटवाइज कैलेण्डर भी जारी कर दिया है जिसके तहत अलग-अलग तिथियों में अलग वर्ग के लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे.

कब लिया जाएगा किस वर्ग का सैंपल
अभियान के पहले दिन निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के सैम्पल लिए गए, जबकि दूसरे दिन यानी 14 मार्च को रेहड़ी और ठेले लगाने वालों से लेकर फल-सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए जा रहे हैं. 15 और 16 मार्च को स्कूल-कॉलेज के टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के अलावा अभिभावक या माता-पिता की अनुमति से छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए जाएंगे।

17 मार्च को प्रदेश के यात्रियों, 18 मार्च को पान-सिगरेट की गुमटी लगाने वालों, 19 मार्च को मिठाई और नमकीन की दुकानों पर काम करने वालों से लेकर दूध, खोया व पनीर विक्रेताओं, 20 मार्च को रिक्शा, ई-रिक्शा और ऑटो-टैंपो चालकों की सैंपलिंग की जाएगी।

इसके बाद 21 मार्च को रोडवेज और प्राइवेट बस अड्डों पर सैंपल लिए जाएंगे. 22 मार्च को होली से जुड़े सामानों की दुकानों, 23 मार्च को रेस्टोरेंट, 24 मार्च को मॉल, बाजार, कपड़ा और रेडिमेड कपड़ों की दुकानों, 25 मार्च को फिर से होली से जुड़े सामानों की दुकानों और किराना की दुकानों पर सैंपल लिए जाएंगे. इसके अलावा 26 मार्च को स्थानीय यात्रियों और 27 को शराब की दुकानों, मॉडल शॉप, ठंडई और भांग के ठेकों पर सैंपलिंग अभियान चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *