Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बंगाल चुनाव : दूसरे चरण से लेकर अंतिम चरण तक के लिए भाजपा के 30 स्टार प्रचारक, पहले चरण के लिए तय किए थे 40

bjp central election committie 1614872862

पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने 70 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का फैसला किया है। शुक्रवार को दूसरे से अंतिम चरण तक के लिए 30 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी की गई। इसके पहले प्रथम चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों नाम जारी किए गए थे। सूची में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शीर्ष पर हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में बंगाल के प्रांतीय व स्थानीय नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है

मिथुन, योगी, शिवराज, ईरानी, विजयवर्गीय भी स्टार प्रचारक
शुक्रवार को भाजपा द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची में उक्त चार नामों के अलावा उप्र के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, सीएम योगी आदित्यनाथ, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, बंगाल के प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, सुवेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देबाशीष चौधरी, शाहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, यश दासगुप्ता, श्राबंती चटर्जी, पायल सरकार, निशिथ प्रमाणिक के नाम शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में रह रहे बिहारी मतदाताओं को खींचने के लिए मनोज तिवारी भी प्रचार करेंगे, तो महाभारत सीरियल में द्रौपदी का किरदार निभाकर लोगप्रिय हुईं भाजपा नेता रूपा गांगुली भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *