Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

बागवानी उत्पादों का उत्पादन के साथ ही मार्केट बढ़ाए जाने पर फोकस किया जाए:डॉ. एस.एस.सन्धु

उतराखड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु ने सचिवालय में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बागवानी उत्पादों का उत्पादन के साथ ही मार्केट बढ़ाए जाने पर फोकस किया जाए। साथ ही ऐसे उत्पादों पर भी फोकस किया जाए जिनकी मार्केट पहले से ही अच्छी है परन्तु उत्पादन कम है।
उन्होंने कहा कि एन्टरप्रेन्योर को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाए एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा कर सहयोग दिया जाए। उन्होंने माल्टा की खेती को भी बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर पीपीपी मोड में संचालन किए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने किसानों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत वित्तीय, तकनीकी और कारोबारी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि #PMFME योजना के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद योजना की साप्ताहिक समीक्षा कर इसके लिए राज्य स्तरीय योजना तैयार की जाए।
मुख्य सचिव ने प्रदेश में अखरोट की खेती में सुधार लाने के लिए वैरायटी में सुधार लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखरोट की बेस्ट वैरायटी उत्पादित की जाए जिससे प्रदेश के अखरोट की डिमांड बढ़े। इसके साथ ही मधुग्राम योजना और कीवी की खेती को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दिया जाए।

FB IMG 1635525998649

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *