Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

मुख्यमंत्री धामी ने किया 42 योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास, बागनाथ मंदिर के समीप झील निर्माण की धोषणा

उतराखंड़ (बागेश्वर)बुधबार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में ₹9424.23 लाख की लागत की 42 योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार योजनाओं के 9 लाभार्थियों को ₹45 लाख के चेक भी वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने ‘कारगिल शहीद राम सिंह जूनियर हाईस्कूल भगरतोला’ का उच्चीकरण, तहसील गरूड में सब-रजिस्ट्रार की नियुक्ति, राजकीय इंटर कॉलेज गरूड एवं सिरकोट में इंटरमीडिएट में गणित विषय का सृजन एवं प्रवक्ता की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की। उन्होंने तहसील गरूड में बार भवन के निर्माण हेतु ₹25 लाख की धनराशि, इंटर कॉलेज गागरीगोल में विज्ञान विषय की मान्यता, विधानसभा बागेश्वर के काफलीगैर में महाविद्यालय एवं गरूड में पीजी कक्षायें संचालित किए जाने, जनपद बागेश्वर में सर्किट हाउस का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की है। चण्डिका एवं नीलेश्वर मंदिर को पर्यटन की दृृष्टि से विकसित करने, महायोजना पर आंकलन कर कार्यवाही करने, जिला अस्पताल भवन की स्वीकृति के साथ ही सरयू नदी बागनाथ मंदिर के समीप मिनी झील का निर्माण करने की घोषणायें की। इघर क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा जनपद के चौमुखी विकास के लिए संकल्प बद्ध वताया,बागेश्वर के बिधायक चन्दन राम दास ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि युवा मुख्यमंत्री ने पहाड़ के बिकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। भाजपा के जिलाअध्यक्ष शिव सिह बिष्ट ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मे डवल गति से विकास हो रहा है ,इधर कपकोट के विधायक बलवन्त भौयाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य गाव के छोर तक बैठे व्यक्ति कर सरकार की योजनाओं का लाभ मेले ऐसा लक्ष्य है हमारी सरकार का,

FB IMG 1634188351352
FB IMG 1634188357698

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *