आज नैनी थाने पर जिला अपराध निरोधक समिति एचपीयू टीम सेल्फ डिफेंस व्यापार मंडल के कुछ लोग के साथ पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई थी

जिसमें दुर्गा पूजा दशहरा को लेकर सुविधा इंतजाम विसर्जन से संबंधित चीजों के विषय में बातचीत की गई जिसमें अतिथि के रूप में एसपी जमुना पार सौरभ दीक्षित जी और साथ में मेरी सीओ साहब नैनी स्पेक्टर जी मीटिंग में शामिल थे सभी लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया कि किस तरीके से त्यौहार परिवारों को सुविधाजनक तरीके से मनाया जाए.




Leave a Reply