Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Urban Haat Vatanasi News वाराणसी: चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन हाट बसाने का काम शुरू, दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य

Urban Haat Vatanasi News वाराणसी: चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन हाट बसाने का काम शुरू, दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य

जाम का नया अड्डा बन चुके वाराणसी के चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से की सूरत बदलने वाली है। फ्लाईओवर के करीब दो किलोमीटर एरिया में मार्डन शेल्टर होम, फूड कोर्ट और ग्रीन एरिया के निर्माण से लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही बेतरतीब यातायात को भी पटरी पर लाया जाएगा। अर्बन प्लेसमेकिंग और ट्रैफिक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर योजना के तहत यहां काम शुरू कर दिया गया है। 

दिसंबर तक फ्लाईओवर के नीचे के करीब दो किलोमीटर लंबे क्षेत्र में बनारसी खानपान से लेकर पार्किंग, वेटिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं विकसित करने की तैयारी है। इसके साथ ही फ्लाईओवर के दोनों छोर की दीवारों को काशी के धर्म, कला और संस्कृति का एहसास कराने वाली कलाकृतियों से संवारा जाएगा।
बनारस की खूबसूरती को हजार चांद लगाने की भी तैयारी
इस पूरे एरिया को विकसित कर बनारस की खूबसूरती को हजार चांद लगाने की भी तैयारी है। लहरतारा से शुरू होकर चौकाघाट में खत्म होने वाले फ्लाईओवर के नीचे ही कैंट रेलवे स्टेशन और कैंट रोडवेज का मुख्य द्वार है। यहां रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से में पब्लिक प्लाजा, वॉकिंग ट्रेल, पेवमेंट्स, यूरिनल, पीने के पानी की सुविधा, इंफॉर्मेशन कियॉस्क, स्ट्रीट बेंच और कूड़ेदान की भी व्यवस्था की जाएगी।
सुविधाएं पर्यटकों को लुभाएंगी

स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित अर्बन प्लेसमेकिंग की योजना को साकार करने के लिए फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से में काम शुरू कर दिया गया है। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने के हिस्से में फूड कोर्ट को विकसित करने की योजना है और रोडवेज बस अड्डे के पास वेटिंग एरिया बनाया जाएगा। कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने पार्किंग होगी।

इसके अलावा इस क्षेत्र में ठेला-पटरी व्यापारियों के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा प्रस्तावित वेंडिंग जोन भी बनाए जाएंगे। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि अर्बन प्लेस, अर्बन प्लेसमेकिंग और ट्रैफिक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर योजना का काम शुरू कर दिया गया है। दिसंबर तक इस काम को पूरा करने की समय सीमा रखी गई हैै। यहां की सुविधाएं पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी लुभाएंगी

चौराहे होंगे ट्रैफिक सिग्नल से लैस

कैंट रेलवे स्टेशन और कैंट बस अड्डे के इर्द-गिर्द बेतरतीब तरीके से फ्लाईओवर के नीचे ऑटो और ई-रिक्शा खड़े रहते हैं। इसके चलते रेलवे स्टेशन से रोडवेज के बीच रोजाना जाम लगता है। इस प्रोजेक्ट में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए स्थाई पार्किंग का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे पड़ने वाले चौराहों-तिराहों को ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम से लैस किया जाएगा। 

एक नजर में

  • मॉडर्न सेल्टर होम, वेंडिंग जोन और इन्फॉर्मेशन कियॉस्क भी होगा
  • कैंट स्टेशन के सामने फूड कोर्ट, ओपन कैफे बनेगा
  • रोडवेज बस अड्डे के सामने होगा वेटिंग एरिया
  • फ्लाईओवर के दोनों छोर पर बनाया जाएगा प्रशाधन और पेयजल
  • कमलापति त्रिपाठी इंटर कालेज के सामने और अंधरा पुल से पहले होगी पार्किंग
  • पार्क, लैंड स्कैपिंग, सेल्फी प्वाइंट, वाकिंग ट्रेल सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *