Katni News : कार से हो रही थी शराब की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार
कटनी ( आदेश खरया) – पड़ोसी जिले पन्ना से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को कटनी जिले की बरही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जप्त की गई है जिसका इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। यह शराब पन्ना जिले के शाहनगर से कटनी जिले में लाई जा रही थी।कटनी जिले में पड़ोसी जिले पन्ना के शाहनगर से अवैध रूप से शराब लाए जाने की लगातार मिल रही सूचना पर बरही पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है। बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों को पकड़ने बगैहा मोड़ पर घेराबंदी कि गई थी। ड्राईवर व्दारा कार को भगाकर कटनी जाने का प्रयास किया गया जिसे कटनी रोड बस स्टैण्ड के पास पकड़ा गया। दोनो आरोपियों के पास कोई लाईसेंस नहीं था और कार में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। जो शाहनगर पन्ना के शराब आफिस से अवैध रूप से लाई जा रही थी। सफेद रंग की i20 कार की तलाशी लेने पर अलग अलग ब्रांड की करीब 1 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। साथ ही शराब तस्कर नीरज पाण्डेय निवासी उमरियापान और राजेश मिश्रा निवासी कैलवारा फाटक शिवनगर थाना कुठला को अरेस्ट किया गया है। साथ ही शराब की तस्करी में स्तेमाल की जा रही i20 कार जब्त की है। जिसकी कीमत 4 लाख रूपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Lucknow Al-Qaeda Terrorist Arrested ATS : लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार


Leave a Reply