कटनी ( आदेश खरया) । संकटकाल में जनसेवा के क्षेत्र में अनेकों जनहितैषी कार्यों के साथ अब राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कटनी जिला अस्पताल को एक एंबुलेंस की सौग़ात अपनी सांसद निधि से दी है। स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक और उपलब्धि दिलाने के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के प्रयास ने रंग लाया। अंशु मिश्रा की मांग पर ने श्री तनखा ने कटनी ज़िला अस्पताल को यह सौगात दी है। जिससे अब मरीजो को शीघ्र बेहतर इलाज में सुविधा होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने बताया की अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए एक माह पहले सांसद श्री तन्खा को अनुरोध पत्र सौंपकर जिला अस्पताल कटनी को एम्बुलेंस दिए जाने का आग्रह किया था।जिस पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति देकर राशि जारी कर दी थी। सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शनिवार को वाहन विधिवत हनुमान मंदिर पीरबाबा में पूजन के पश्चात देर शाम ज़िला अस्पताल को संचालन हेतु सौंपा गया।वाहन के कटनी पँहुचने पर जिला अस्पताल में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एड.राजेश दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर अस्पताल प्रबंधन को एंबुलेंस सौंपी। सभी कांग्रेस जनो ने कटनी जिलेवासियो की ओर से विवेक तनखा का आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित, आनंद पटेल, रौनक़ खंडेलवाल, आकाश तिवारी, अंकित सिंघनीय, मो. इसराइल, विकास तिवारी, शुभम मिश्रा, विपिन तिवारी,अजय खटीक, आशीष चतुर्वेदी, विकास दुबे, सोहैल खान, श्रेय पांडेय,शुभम पटेल,रिज़वान खान,दीपक केशरवानी,अनुज सोनी,ललित बर्मन की उपस्थिति थी।

Lucknow Al-Qaeda Terrorist Arrested ATS : लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार
दत्तात्रेय होसबाले बने RSS में नंबर दो, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह


Leave a Reply