लखनऊके हज हाउस में बने कोविड-19 अस्पताल का राजनाथ सिंह ने किया लोकार्पण
लखनऊ के हज हाउस में 9 गए 255 बेड के कोविड-19 अस्पताल का मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया या अस्पताल यूपी सरकार और हिंदू एयरोनाटिस्क लिमिटेड एचएएल के सहयोग से बनकर तैयार हुआ है बकौल राजनाथ सिंह इस अस्पताल में 25 वेंटिलेटर और 100 एचएसएनसी वाले बेड लगाए गए हैं।
लखनऊ के हज हाउस में बने कोविड-19 अस्पताल का राजनाथ सिंह ने किया लोकार्पण



Leave a Reply