कर्ज मुक्ति के कुछ उपाय एक बार जरूर करें
हम सभी के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है, कभी loan तो कभी debt, कभी emi तो कभी कुछ ! लेकिन कोई भी मुश्किल आने पर सबसे पहला द्वार ईश्वर का दिखता है !
वन्दे वांच्छित लाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम् ।
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ॥
नकरात्मकता को हटाने के लिए इस मंत्र का प्रयोग करें ! मन में स्थाईत्व प्रदान करता है यह मंत्र ! १०८ बार जप आपको सकारात्मक बना देगा !
दधाना करपद्माभ्याम्, अक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि, ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।
संयम तप वैराग्य के लिए 108 जप करना आपके लिए एक नए आयाम दिखायेगा !
अगर नवरात्री में १०८ बार यह मन्त्र जप करे तो कर्जों से मुक्ति तुरंत मिलती है जो इस प्रकार है
दारिद्रय दुःख भय हरिणी का त्वदन्या
सर्वोपकार करणाय सदार्द चित्ता।।
नवरात्रे में किये गए, आसान से उपायों से आप अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत तो करते ही है आप अपने कर्जों से भी मुक्ति पा सकते है !
वन्दे वांछित कामर्थेचन्द्रार्घकृतशेखराम्।
सिंहरूढाअष्टभुजा कुष्माण्डायशस्वनीम्॥
रोग, दोष, शोक की निवृत्ति तथा यश, बल व आयु के लिए 108 जप करना आपके लिए नए पथ खोलेगी !
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
काल से बचना है तो 108 जप मंत्र यह भी करें ! अकाल मृत्युं को भी हर लेगा !
श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।
शादी योग और संबंध के लिए, तो 108 जप मंत्र यह भी करें !
या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:। वन्दे वांछित मनोरथार्थ चन्द्रार्घकृत शेखराम्।
आशीर्वाद सुख समृद्धि के लिए, तो 108 जप मंत्र यह भी करें !
नवरात्री में कुछ टोटके
साफ और शुद्ध पानी से थोड़ा सा आटा गूंथें और उसकी एक लोई बनाकर उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें! कर्ज से अवश्य मुक्ति होगी !
कमल गट्टे से किया हवन भी कर्ज से मुक्ति दिलवाता है इसके लिए आप कमल गट्टे को पीस लें और उसमें देसी घी से बनी सफेद रंग की बर्फी मिलाकर हवन में 21 बार आहूतियां दें



Leave a Reply