भारतीय वायुसेना बनेगी और अधिक ताकतवर

भारतीय वायुसेना को और अधिक ताकतवर बनाने की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि रक्षा मंत्रालय स्वदेशी QRSAM सिस्टम (मिसाइल) खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इसके लिए सरकार 30 हजार करोड़ की मंजूरी दे सकती है। बता दें कि QRSAM सिस्टम चलते हुए भी सर्च और ट्रैकिंग क्षमता के साथ काम कर सकता है। यह 25 से 30km की रेंज में लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन को बीच में ही रोकने में सक्षम है।