सदन में राहुल: बार-बार हंगामा

लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के दौरान कई बार हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने जाति जनगणना, चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा और BJP के OBC सांसदों को कोई पावर नहीं जैसे मुद्दे उठाए। BJP ने राहुल के सभी सवालों पर आपत्ति जताई, लेकिन OBC सांसदों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू भड़क उठे। उन्होंने कहा PM मोदी खुद OBC हैं। राहुल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पैनल से CJI को बाहर करने पर भी सवाल उठाया।