बिल्डिंग से गिरा बच्चा, नीचे खड़े शख्स ने कर लिया कैच

कहते हैं जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के ठाणे में भी हुआ, जहां एक सोसाइटी में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को शख्स ने देवदूत बनकर बचा लिया। 2 साल का बच्चा बिल्डिंग की बालकनी से गिरने वाला था। ये देख नीचे खड़ा शख्स उसे बचाने के लिए दौड़ा और गिरते हुए बच्चे को कैच कर लिया, जिससे बच्चे को मामूली चोट आई। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।