UP परिवहन निगम में होगी महिलाओं की भर्ती
UP परिवहन निगम में संविदा पर करीब 5000 महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। इन महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी। भर्ती के लिए 6 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 4 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले की जानकारी एवं भाग लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती के लिए संबंधित योग्यता एवं जरूरी प्रमाण पत्र की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।