महाकुंभः 5 फरवरी को PM मोदी और अजय राय करेंगे संगम स्नान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभमें त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करेंगे। पीएम मोदी के महाकुंभ जाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसी दिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। अजय राय के साथ कांग्रेस के कई नेता भी संगम स्नान करेंगे। बता दें कि बीते दिन अजय राय ने महाकुंभ में अव्यवस्था होने का आरोप लगाया था।