महाकुंभः मेले में आज से बाहरी गाड़ियां प्रतिबंधित
महाकुंभ में आज से बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अगर जौनपुर से प्रयागराज आ रहे हैं तो सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा। वाराणसी से प्रयागराज आने वालों को मेला क्षेत्र में आने के लिए कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में पार्क करना होगा।