त्रिवेणी संगम से शुरू हुई महासंगम यात्रा
महाकुंभ से महासंगम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। अखाड़ा क्षेत्र से शुरू हुई यात्रा का पहला पड़ाव त्रिवेणी संगम रहा। जहां साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा कर 108 त्रिशूल लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा 12 ज्योतिर्लिंग 4 धाम की यात्रा को पूरा करेगी। इसका नेतृत्व महामंडलेश्वर नवल किशोर दास कर रहे हैं। यात्रा 2000km से अधिक की दूरी एक माह में तय करेगी और 26 फरवरी को नई दिल्ली में समाप्त होगी।