महाकुंभ से यूपी को कई सौगात
महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं। महाकुंभ से यूपी को कई सौगात मिली है। CM योगी ने कहा कि एयरोस्पेस और डिफेंस पॉलिसी पर चर्चा की गई। युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने, हाथरस, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी मिली है। बलरामपुर में KGMU के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा।