महाकुंभ की कैबिनेट बैठक में 5 जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात !

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक 22 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में होगी। इस बैठक में 5 जिलों को बड़ी सौगात मिल सकती है। कैबिनेट बैठक में अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मिर्जापुर और चित्रकूट को एक तीर्थ सर्किट बनाए जाने का प्रस्ताव पेश हो सकता है। इसके साथ ही इन 5 शहरों के धार्मिक स्थलों का एक सर्किट और कॉरिडोर बनाए जाने का एलान किया जा सकता है।