AIIMS के बाहर नरक ! राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर दिखाई हकीकत
2 दिन पहले राहुल गांधी देर रात दिल्ली एम्स पहुंचे थे। जहां उन्होंने इलाज कराने आए मरीजों से बातचीत की। जहां कई राज्यों से आए मरीजों और उनके परिजनों ने दर्द बयां किया। अब राहुल ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा- AIIMS के बाहर नरक ! देशभर से आए गरीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न खाना। केंद्र और दिल्ली सरकार ने आंखें क्यों मूंद ली हैं?