बदल जाएगी पूर्वांचल की तस्वीर, योगी सरकार ने बनाया खास प्लान
UP में पूर्वांचल क्षेत्र के विकास के लिए योगी सरकार ने खास प्लान बनाया है। इसके तहत वाराणसी और प्रयागराज को मिलाकर नया आर्थिक क्षेत्र बनाया जाएगा। ये क्षेत्र विकसित होने से धार्मिक पर्यटन, कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। इस क्षेत्र में वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर और भदोही के 22,393 वर्ग किमी क्षेत्र को शामिल किया जाएगा।