लॉटरी में जीता 80 करोड़, अगले दिन साफ करने लगा नाली
ब्रिटेन के कार्लिस्ले में 20 साल के जेम्स क्लार्कसन की 7.5 मिलियन पाउंड (करीब 80 करोड़) की लॉटरी लगी। लेकिन अगले दिन लोग उसे देखकर चौंक गए। दरअसल, अगले दिन वह नालियां साफ करता नजर आया। जेम्स ने कहा अभी मैं बहुत छोटा हूं। पैसा आने का मतलब ये नहीं कि मैं नौकरी छोड़ दूं। जीतने के अगले दिन मैं ठंड में खड़ा होकर नालियां साफ कर रहा था। यह मेरी हकीकत है, मैं इसे नहीं बदलना चाहता हूं।