… बात तो सही है, आधे हिंदु तो एक झटके में खत्म हो जाएंगे’
प्रतापगढ़ के कुंडा (UP) विधायक राजा भैया ने महाकुंभ में हिंदुओं पर बात की। उन्होंने कहा-हैदराबाद में एक नेता ने कहा कि पुलिस हटा दो तो 15 मिनट में पता चल जाएगा। हम गंभीरता से सोचें तो काफी हद तक नेता की बात सही है। यदि ऐसा हुआ तो आधे हिंदु तो एक झटके में खत्म हो जाएंगे। आखिर हमारे पास है क्या? ना तो हम वंश बढ़ा रहे और ना ही शस्त्र संचय कर रहे। ऐसे में हिंदू समाज को बहुत सी बुराइयां खत्म करनी होगी।