नकल करते पकड़े गए तो नहीं होगा कॉपी का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि इस बार अगर कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी कॉपी का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं कि परीक्षार्थियों को आर्थिक जुर्माना व जेल की सजा दी जाएगी। यह महज अफवाह है।