सुपर पॉवर बना रहेगा USA, चीन कभी आगे नहीं निकल पाएगा’
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि चीन कभी भी अमेरिका से आगे नहीं निकल पाएगा। वॉशिंगटन में विदेश नीति पर अपने आखिरी भाषण में बाइडेन ने कहा ‘एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे थे कि चीन की इकोनॉमी अमेरिका से आगे निकल जाएगी, लेकिन जिस रास्ते पर चीन है वह US से कभी भी आगे नहीं निकल पाएगा। अमेरिका दुनिया में सुपर पॉवर बना रहेगा। मेरे राष्ट्रपति रहते आपसी रिश्ते कभी संघर्ष में नहीं बदले।’