यूपी में बनेगा नया प्राधिकरण, 7 जिले होंगे शामिल
यूपी सरकार ने प्रदेश में नया क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला लिया है। योजना के तहत वाराणसी और प्रयागराज को धार्मिक क्षेत्र में तब्दील कर नया क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इसमें वाराणसी, प्रयागराज के अलावा चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही शामिल होंगे। इसका दायरा भी 22 हजार वर्ग KM होगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। औद्योगिक और नॉलेज पार्क की व्यवस्था की जाएगी।