महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद पूर्व मेयर की मौत
मकर संक्रांति के पर्व पर महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोलापुर (महाराष्ट्र) के पूर्व मेयर महेश कोठे की मौत हो गई है। संगम स्नान के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने महेश कोठे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में रक्त का थक्का जमने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। महेश कोठे NCP (शरद पवार) गुट के नेता थे।