अनुप्रिया पटेल के पति महा गंदे और घमंडी’

अपना दल (S) के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कौल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व योगी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया तो ठीक हैं, लेकिन उनके पति आशीष पटेल बहुत गंदे हैं और उन्हें घमंड हो गया है। यह बयान उस समय में आया है जब आशीष पटेल पर उनकी साली व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने विभागीय प्रमोशन में धांधली का आरोप लगाया है।