स्वदेशी तकनीक से निर्मित ATGM नाग Mk-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय सेना ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड मिसाइल (ATGM) ‘नाग Mk-2’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ये परीक्षण राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। परीक्षण के समय 3 फील्ड ट्रायल में मिसाइल ने अधिकतम और न्यूनतम दूरी पर सभी लक्ष्यों को सटीकता से नष्ट कर दिया। यह मिसाइल 230 M/S की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर प्रहार करती है।