सड़कें ऐसी बनें जो 50 साल चलें, गालों की तरह नहीं: अनिरुद्धाचार्य
BJP नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने प्रतिक्रिया दी है। अनिरुद्धाचार्य ने कहा- गालों की तरह सड़क बनेगी तो गाड़ी कैसे चलेगी? सड़कें सड़कों की तरह रहें और गाल-गाल की तरह रहें। ये नेता के बयान हैं, कौन क्या बोले मुझे इस विषय में नहीं पता। लेकिन सड़कें अच्छी हों जो 50 साल तक चलें। हमारे देश में सड़कें 2 साल तक नहीं चलती हैं।