गठबंधन जहां से बनना शुरु हुआ था, सपा आज भी उसी रास्ते पर है’

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा- इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा। जितना भ्रष्टाचार इनकी सरकार में हो रहा है। BJP के खिलाफ रीजनल पार्टियों का साथ गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ जहां से बनना शुरु हुआ था, सपा आज भी उसी रास्ते पर है। सपा चाहती है कि ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन और मजबूत हो। रीजनल पार्टियां BJP का मुकाबला करें।