VDO परीक्षा में गड़बड़ी, कानपुर ADM सस्पेंड
साल 2018 में हुई ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में कानपुर की ADM रिंकी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। SIT की जांच रिपोर्ट के बाद योगी सरकार ने यह एक्शन लिया है। VDO परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने रिंकी जायसवाल की शिकायत की थी। जांच SIT को सौंपी गई। जांच में आयोग की तत्कालीन उपसचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही की पुष्टि हुई।