UP में कई IPS अफसरों का तबादला

UP सरकार ने कई IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का SP बनाया गया है। अमित आनंद को अमरोहा, अभिनंदन को बस्ती, गणेश साहा को मैनपुरी, संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी, विनोद कुमार को कन्नौज और मीनाक्षी कात्यायन को क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर के SP की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बसंत लाल को SP विजिलेंस, गोपाल कृष्ण चौधरी को DCP-लखनऊ और अभिमन्यू मांगलिक को SP भदोही बनाया गया है।