PM आवास जाएंगे AAP नेता, बोले- BJP को राजमहल दिखाने की…
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- पीएम आवास जाएंगे। CM आवास और PM आवास दोनों सरकारी आवासों का निर्माण कोविड के दौरान शुरू हुआ था। दोनों ही आवास करदाताओं के पैसे से बने हैं। मुझे उम्मीद है कि बीजेपी को पीएम के नए सरकारी आवास पर मीडिया की मौजूदगी से कोई आपत्ति नहीं होगी। संजय सिंह ने कहा- क्या BJP को मोदी का राजमहल देश को दिखाने की हिम्मत है।